Sukesh Kumar
Chaibasa : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो. शाकिर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के तत्वावधान में गुरुवार को स्थानीय मंडल कारा में जेल अदालत का आयोजन किया गया.
जेल अदालत में न्यायिक दंडाधिकारी पूजा पांडेय की बेंच में प्रस्तुत मामलों में एक मामले का निष्पादन किया गया. इस दौरान बंदियों के बीच स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से चिकित्सा जांच शिविर का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर जेल अधीक्षक सुनील कुमार, डीएलएसए के सहायक अमित कुमार, संबंधित न्यायालय के कर्मचारीगण, पीएलवी अरुण विश्वकर्मा भी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment