Chaibasa (sukesh kumar) : जिला योग् एसोसिएशन के तत्वधान में 26 सितंबर को रांची में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जिले से चयनित प्रतिभागियों का चयन आगामी 11 सितंबर को मारवाड़ी मध्य विद्यालय में किया जाना है. एसोसिएशन के सचिव कन्हैयालाल अग्रवाल ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक आयु वर्गों से तीन बालक और तीन बालिकाओं का चयन किया जाना है, इस हेतु सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-despite-lakhs-of-electricity-bills-outstanding-the-businessman-sold-his-land-now-the-buyer-has-filed-a-case/">चक्रधरपुर
: लाखों बिजली बिल बकाया फिर भी व्यवसाई ने बेच दी अपनी जमीन, अब खरीददार ने किया केस पिछले माह आयोजित हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पहले से छठे स्थान तक सफल हुए प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र होंगे. चयन प्रतियोगिता में उन्हें प्रस्तावित 10 आसनों को सफलतापूर्वक प्रदर्शित करना है. इच्छुक प्रतिभागी उपरोक्त तिथि को सुबह दस बजे विद्यालय परिसर में अपना नामांकन करवा सकते हैं. [wpse_comments_template]
चाईबासा : 11 सितंबर को होगा राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का चयन











































































Leave a Comment