Search

चाईबासा : भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर कई प्रखंडों में एलव्य स्कूल का प्रधानमंत्री करेंगे शिलान्यास

Chaibasa : भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोपहर 1:30 बजे एकलव्य स्कूल का वर्चुअल तरीके से शिलान्यास करेंगे. शिलान्यास मनोहरपुर प्रखंड के मेदासाईं, गोइलकेरा प्रखंड के डुमरिया, सोनुआ प्रखंड के लोटा, तांतनगर प्रखंड के सिलपुंजी, मंझारी प्रखंड के रोलाडीह, टोंटो प्रखंड के शिलपुंजी और नोवामुंडी प्रखंड के महुदी में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में जनजाति मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खूंटी से जुड़ेंगे. मालूम हो कि भारत सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को पूरे देश में जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मालूम हो कि केंद्र सरकार के जनजाति मामलों के मंत्रालय की ओर से कोल्हान प्रमंडल के तीन जिलों में 19 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे. इसे भी पढ़ें :">https://lagatar.in/cm-honored-57-policemen-including-chaibasa-sp-on-jharkhand-foundation-day/">

 झारखंड स्थापना दिवस पर चाईबासा एसपी समेत 57 पुलिसकर्मियों को सीएम ने किया सम्मानित
इनमें से कई विद्यालयों का पूर्व में ही शिलान्यास हो चुका है. अनुसूचित जनजाति छात्रों के लिए प्राथमिक से लेकर 12वीं स्तर की शिक्षा प्रदान करने के लिए एकलव्य स्कूल शुरू किया गया है. इसके पीछे उद्देश्य यह था कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ तक पहुंचने में सक्षम बनाया जा सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने इसे और बेहतर बनाने के लिए 2018-19 के केंद्रीय बजट में घोषणा की कि 50% से अधिक एसटी आबादी और कम से कम 20,000 आदिवासी व्यक्तियों वाले प्रत्येक ब्लॉक में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय होगा. नवोदय विद्यालय की तर्ज पर एकलव्य स्कूलों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके तहत राज्य में एक पहचाने गए व्यक्तिगत खेल और एक समूह के खेल के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. खेल के लिए इन सीओई में भारतीय खेल प्राधिकरण के मानदंडों के अनुसार अत्याधुनिक प्रशिक्षण, विशेष प्रशिक्षण, बोर्डिंग और ठहरने की सुविधा, खेल किट, खेल उपकरण, प्रतियोगिता प्रदर्शन, बीमा, चिकित्सा व्यय आदि के साथ-साथ अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp