Search

चाईबासा : सांसद की पहल पर शान चिरू गांव में लगा 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : रविवार को खुंटपानी प्रखंड के बड़ा चिरू पंचायत के शान चिरूगांव में 100 केवी के ट्रांसफार्मर का उद्घाटन चीरू पीढ़ के मानकी सोनाराम बानरा ने किया. यहां पर ट्रांसफार्मर पिछले तीन माह से खराब पड़ा था. खुंटपानी कांग्रेस प्रखंड महासचिव मनोज कुमार दास ने मानकी सोनाराम बानरा की अध्यक्षता में ग्रामसभा कर आवेदन तैयार किया. फिर हस्ताक्षर युक्त आवेदन के माध्यम से सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा को समास्या से अवगत करा. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-the-archway-gate-of-palm-leaves-and-wood-became-the-center-of-attraction/">चाकुलिया

: ताड़ के पत्तों व लकड़ियों का तोरण द्वार बना आकर्षण का केंद्र
सांसद ने समास्या को संज्ञान में लेते हुए नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया. इससे ग्रामीणों में काफी खुशी है. जिसका सोमवार को विधिवत उद्घाटन किया गया. मौके पर प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष सकरी दोंगो, बीस सूत्री सदस्य मोहन हेम्बरोम, अशोक मुन्डरी, अजित कान्डेयांग, बैगो बोदरा, जगबन्धु बानरा, रेंगो पुरती, नरेश पुरती, दुर्गा बानरा, मिथलेश बानरा, एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-people-busy-in-diwali-shopping-mobile-thieves-started-cleaning-hands/">आदित्यपुर

: लोग दीपावली की खरीदारी में व्यस्त, मोबाइल चोर हाथ साफ करने में लगे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp