Search

चाईबासा : मतकमहातु में मुखिया की पहल पर जलमीनार का खराब मोटर हुआ दुरुस्त

Chaibasa (Sukesh Kumar) : टुंगरी स्थित मतकमहातु पंचायत के पराठा कॉलोनी में जलमीनार का मोटर खराब होने से पिछले काफी दिनों से ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे थे. ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया जुलियाना देवगम को इस समस्या से अवगत कराया इसके बाद मुखिया की पहल पर बुधवार को खराब मोटर की मरम्मत हुई. मोटर दुरुस्त होने के बाद बस्ती वालों को पेयजल समस्या से राहत मिली. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-camp-organized-in-gua-under-your-government-aapke-dwar-program/">नोवामुंडी

: गुवा में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगा शिविर
मुखिया जुलियाना देवगम ने कहा कि पेयजल जैसी जीवन की मूल जरुरत पूरी करने में कोई दिक्कत न हो इसलिए सभी मिलकर सरकारी व्यवस्था जलमीनार का उचित रखरखाव पर ध्यान दें. किसी तरह की परेशानी हो तो अवश्य सूचना दें. मौके पर जितेन्द्र कुमार, सुरजा देवगम, अजय साहू, छाया देवी, शीला बिंदाणी, रुम्पा बेहरा, श्वेता कुमारी, जुबनानि दास, पुष्पा देवी आदि बस्ती वाले उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जगन्‍नाथपुर:">https://lagatar.in/jagannathpur-your-scheme-your-government-crowd-of-applicants-gathered-in-your-door/">जगन्‍नाथपुर:

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार में उमड़ी आवेदकों की भीड़
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp