Search

चाईबासा : चैती छठ महापर्व पर व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

Shambhu Kumar Chakradharpur : पश्चिमी सिंभभूम जिले के चक्रधरपुर व आसपास के क्षेत्रों में चैती छठ महापर्व की धूम मची है. व्रतियों ने गुरुवार की शाम नदी घाटों व सरोवरों में श्रद्धा व भक्ति के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया. शहर के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही. व्रतियों ने छठी मईया की आराधना कर सूर्य देवता को अर्घ्य अर्पित किया. पारंपरिक लोक गीत कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाये..., गोड़वा दुखइले रे..., डेरवा पिरेइलेक गीत गाते हुए  महिला-पुरूष और बच्चे शाम करीब साढ़े चार बजे छठ घाट के लिए निकल पड़े. परिवार के लोग माथे पर दउरा व सूप में प्रसाद लेकर घाट पहुंचे. इस अवसर पर शहर के पुरानी बस्ती नदी छठ घाट, थाना नदी स्थित मुक्तिनाथ महादेव छठ घाट व दंदासाई राजबाड़ी घाट सहित पोड़ाहाट अनुमंडल के विभिन्न नदियों के तट पर व्रतियों ने भगवान भुवन भास्कर को पहला अर्घ्य दिया. शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय महापर्व का समापन होगा.

पुरानी बस्ती नदी छठ घाट पर गंदगी से परेशानी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/गंदगी-1-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> शहर के पुरानी बस्ती स्थित नदी छठ घाट व थाना नदी के मुक्तिनाथ महादेव छठ घाट समेत अन्य छठ घाटों पर हर साल श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. इसके बावजूद चक्रधरपुर नगर परिषद ने नदी छठ घाटों की साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया. पुरानी बस्ती, मुक्तिनाथ महादेव समेत अन्य छठ घाटों गंदगी रहने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यह भी पढ़ें : राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-jp-nadda-said-congress-kept-muslims-as-second-class-citizens-for-years/">राज्यसभा

: जेपी नड्डा ने कहा, कांग्रेस ने सालों तक मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रखा…
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp