Chaibasa (Sukesh Kumar) : मुहर्रम की दसवीं पर ताजिया और अलम का जुलूस परंपरागत रास्तों से निकला गया जो कर्बला में पहुंचकर खत्म हो गया. जुलूस चाईबासा के मुख्य मार्ग से निकला बड़ी बाजार होते हुए शहीद चौक तक पहुंचा इसके बाद वापस लौट के बड़ी बाजार की ओर चला गया. मुहर्रम के जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोग अपने परंपरागत हथियार के साथ करतब भी दिखाते हुए नजर आए.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/ghatshila-quiz-competition-organized-under-the-joint-aegis-of-nss-unit-and-inter-section-2/">आदित्यपुर
: शहीदे इस्लाम अखाड़ा में अतिथियों को किया गया सम्मानित [caption id="attachment_384775" align="aligncenter" width="515"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/chaibasa-tajiya-2.jpeg"
alt="" width="515" height="343" /> करतब दिखाते युवा[/caption] इस अवसर पर इमामबाड़ों, कर्बला और घरों में फालिवानी का एहतमाम किया गया. इमामबाड़ों और कर्बला को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. कर्बला में शहीद होने वाले हजरत इमाम को लोग याद करते रहे. अकीदतमंदों ने इमामबाड़ों में धार्मिक झंडा (अलम) स्थापित किया, शहर के सभी मुस्लिम मोहल्लों में घर-घर राशि संग्रह कर डेगों में खिचड़ा तैयार कर फातिहा दी गई. [wpse_comments_template]
Leave a Comment