alt="" width="899" height="1229" /> Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : बाल विकास परियोजना केंद्रों से जुड़े लाभुकों से फर्जी कॉल के माध्यम से उनके पास भेजे गए ओटीपी नंबर की मांग की गई और जैसे ही ओटीपी नंबर की जानकारी मिली लाभुकों के खाते से सारे पैसे निकाल लिए गये. इस तरह का वाकया आज चार से पांच सदर प्रखंड के विभिन्न परियोजना केंद्र से जुड़े लाभुकों के साथ घटी है. जानकारी के अनुसार मोबाइल नंबर 9749335587 से लाभुकों के पास फर्जी कॉल आया. कॉल करने वाले ने पहले लाभुकों को विश्वास में लिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-majhi-pargana-mahal-opposes-inclusion-of-kurmi-in-st/">जमशेदपुर
: माझी परगना महाल ने कुर्मी को एसटी में शामिल करने का किया विरोध
लाभुकों को विश्वास में लेने के लिए कॉलर ने बताया योजनाओं का विवरण
लाभुकों को विश्वास में लेने के लिए उनके सेविका का नाम आंगनबाड़ी केंद्र का पूरा विवरण तथा लाभुकों के सारे विवरण को बताकर उन्हें विश्वास में लिया गया और उन्हें विभिन्न योजनाओं यथा मातृत्व वंदना, सुकन्या योजना का लाभ दिलाने तथा बैंक में उनके खाते में पैसा जमा करने का लोभ दे ओटीपी की मांग की गई और जैसे ही लाभुकों ने ओटीपी नंबर बताया उनके खाते से पैसा निकाल लिया गया. बड़ा गुईरा आंगनवाड़ी केंद्र से जुड़े एक लाभुक के खाते से 32000 तथा बारूसाई आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े एक लाभुक के खाते से 22,500 की निकासी की गई है. इसी तरह कुल पांच लाभुकों के खाते से लगभग डेढ़ लाख रुपये की निकासी की गई है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-jharkhand-state-rakiya-sanyogika-sangh-submitted-a-memorandum-to-the-mla/">चाकुलिया: झारखंड प्रदेश रसोईया संयोजिका संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
सेविका सहायिका संघ ने लाभुकों को बचाने की लगाई गुहार
इस घटना के बाद सेविका सहायिका संघ में खासा हड़कंप मचा हुआ है. इस घटना को लेकर सदर प्रखंड के आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ की सदर प्रखंड अध्यक्ष आनंदिनी होरो बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सदर के लाभुकों को इस तरह के घटना से बचाने की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि फर्जी कॉल करके इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इस तरह की घटना सदर प्रखंड के बड़ा गुइरा आंगनबाड़ी केंद्र मथुरा बासा, आंगनबाड़ी केंद्र दुर्गा मंदिर कुम्हार टोली, बर्कनदाज टोली बी, बारूसाई तथा मकतमहातु ए में घटित हो चुकी है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-mp-listened-to-pms-mind-with-villagers-and-bjp-workers/">चांडिल: सांसद ने ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुनी पीएम के मन की बात

Leave a Comment