Chaibasa/Hatgamharia : कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में टियापोसी गांव के समीप मुख्य मार्ग में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. दूसरे व्यक्ति का दांया पैर टूट गया है. विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल सवार तीन युवक टक्कर के बाद लोगों की भीड़ देखकर मौके से फरार हो गए. घटना सोमवार की है. जानकारी के अनुसार कुमारडुंगी के जोजोहातु गांव में हर वर्ष की भांति पुनाई पर्व का आयोजन किया गया था. वहां से टुन्टाकटा गांव निवासी शंकर गोप और दुबिला निवासी मंगल सिंह बिरुवा घर के लिए सब्जी खरीद कर घर लौट रहे थे. इसी में विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही हीरो कंपनी की बाइक ने सामने से टक्कर मार दी. इसे भी पढ़ें : उतर">https://lagatar.in/cold-wave-in-north-india-drops-of-dew-became-snow-then-mercury-in-minus-somewhere/">उतर
भारत में शीतलहर, ओस की बूंदें बनीं बर्फ, तो कहीं माइनस में पारा टक्कर के कारण शंकर व मंगल गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसमें मंगल का दायां पैर टूट गया. वहीं टुंटाकटा गांव निवासी शंकर गोप को सिर पर गंभीर चोट आई. सड़क दुर्घटना को देखकर वहां से गुजर रहे लोगों ने शंकर गोप की मदद करने का प्रयास किया. लोगों की भीड़ बढ़ती देख विपरीत दिशा से आ रही बाइक सवार तीनों युवक मौके से जंगल की ओर फरार हो गए. इधर, ग्रामीणों ने समाजसेवी पुरेंद्र हेम्ब्रम को घटना की जानकारी दी. उसके बाद 108 एम्बुलेंस को फोन किया गया. 2 घंटे के इंतजार के बाद भी 108 एम्बुलेंस नहीं पहुंची. इस कारण शंकर गोप की घटनास्थल पर ही अधिक खून बहने से मौत हो गई. राहगीरों व समाजसेवी ने 108 एम्बुलेंस आने के बाद दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारडुंगी भेज दिया. वहां डॉ राजशेखर ने शंकर गोप को मृत घोषित कर दिया. इधर, पुलिस घटनास्थल पहुंचकर दोनों बाइक को जब्त कर लिया है. [wpse_comments_template]
चाईबासा : दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दूसरे का पैर टूटा

Leave a Comment