Search

चाईबासा : जंगल में जंगली भालू के हमले से एक व्यक्ति घायल

Chaibasa : कुमारडुंगी थाना के कलाइया निवासी सुखलाल सिंकु जंगली भालूओं के हमले से घायल हो गया. भालूओं ने सिंकु के सिर, चेहरा और हाथ में नोच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. उसे घायलावस्था में कुमारडुंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-married-woman-ate-expired-medicine-due-to-rift-with-husband-worsened-health/">चाईबासा

: पति से अनबन होने पर विवाहिता ने खाई एक्सपायरी दवा, बिगड़ी तबीयत

साल पत्ता तोड़ने जंगल गया था

जानकारी के अनुसार सिंकु शुक्रवार सुबह ग्रामीणों के साथ साल पत्ता तोड़ने जंगल गया था. जंगल में ये सभी लोग एक दूसरे से दूर होकर पत्ता तोड़ रहे थे. उसी दौरान झाड़ी से भालू निकला और उसने सींकु पर हमला कर दिया. भालू के साथ उसके दो बच्चे भी थे. हमला करने के बाद भालू भाग गए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp