: टोंटो प्रखंड से तीन पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
घर के आंगन में ही गिरी आसमानी बिजली
जानकारी के अनुसार महिला घर के आंगन पर खड़ी थी. उसी दौरान अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली कड़की और उसके पास ही वज्रपात हो गया. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई थी. वहीं दूसरी घटना गांव के पास एक पेड़ के नीचे चटाई लाने गया पाइकिराय पूर्ति भी वज्रपात से घायल हो गया है. दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां जांच करने के बाद चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पाइकिराय पूरती का हालत नाजुक बतायी जा रही है. उसका पेट झुलस गया है.पेड़ के नीचे से चटाई लाने गया था पाइकिराय
परिजन ने बताया कि दिन में गर्मी लगने से घर के कुछ दूर एक पेड़ की छांव में पाइकिराय पूरती चटाई बिछाकर आराम कर रहा था. शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदलने से वह घर वापस आ गया तथा कुछ देर बाद पुनः वहां छोड़ी गई चटाई को वापस लाने के लिये गया था. उसी दौरान वज्रपात हो गया. इसे भी पढ़ें: LIC">https://lagatar.in/lic-ipo-more-than-4-crore-shares-subscribed-in-2-hours-reserve-quota-of-policy-holders-filled/">LICIPO : 2 घंटे में 4 करोड़ से ज्यादा शेयर्स सब्सक्राइब, पॉलिसी होल्डर्स का रिजर्व कोटा भरा [wpse_comments_template]

Leave a Comment