Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : पश्चिमी सिंहभूम जिले में ई-केवाईसी करने का कार्य जोरों पर है. हर प्रखंडों में प्रखंड तकनीक पदाधिकारी के नेतृत्व में बनाई गई टीम द्वारा नेटवर्क एरिया के क्षेत्र व आसपास के कृषकों का ई-केवाईसी का कार्य करवाया जा रहा है. अब तक जिले भर में 1 सितंबर तक 62,946 कृषकों का ई-केवाईसी किया जा चुका है. जबकि लक्ष्य 98,8977 कृषकों का ई-केवाईसी करना है. आंकड़ों की माने तो अभी सबसे ज्यादा ई-केवाईसी का कार्य चक्रधरपुर प्रखंड में हुआ है जहां पर 10,698 कृषकों का केवाईसी किया जा चुका है. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सभी प्रखंडों को निर्देश दिया गया है कि सभी यथाशीघ्र लक्ष्य प्राप्ति का कार्य करें.
इसे भी पढ़ें : राजनगर">https://lagatar.in/rajnagar-unknown-criminals-killed-the-young-man-by-entering-the-house/">राजनगर
: घर में घुस कर अज्ञात अपराधियों ने की युवक की हत्या इस प्रकार है प्रखंड वार डाटा
तात नगर प्रखंड 3875, मझारी प्रखंड 3747, आनंदपुर प्रखंड 2805, गोइलकेरा प्रखंड 3636, कुमारदुंगी प्रखंड 3609, जगन्नाथपुर प्रखंड 4786, सोनुवा प्रखंड 3752, मनोहरपुर 3295, चक्रधरपुर 10,698, गुदड़ी 676, झीकपानी 2130, हट गम्हरिया 3164, खूंटपानी 2897 चाईबासा 2881 मझगांव 3412 नोवामुंडी 2951 टोंटों 1759 तथा बंदगांव प्रखंड में 3211 कृषकों का केवाईसी किया गया है.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment