Search

चाईबासा : रोलाडीह स्कूल की एक मात्र क्लर्क मनोहरपुर में प्रतिनियुक्त, शिक्षकों को हो रही परेशानी

Chaibasa (Sukesh Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर प्रखंड में स्थित राजकीय उच्च विद्यालय रोलाडीह में एक भी क्लर्क नहीं होने से शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. विद्यार्थियों के भी कई काम लंबित पड़े हुए हैं. सरकार की ओर से एक क्लर्क प्रीति होरो की नियुक्ति राजकीय उच्च विद्यालय रोलाडीह में की तो गई है. लेकिन प्रशासन की ओर से उसकी प्रतिनियुक्ति ईश्वर पाठक हाई स्कूल मनोहरपुर में कर दी गई है. साल 2019 को यह प्रतिनियुक्ति की गई है, जिसके बाद से अभी तक रोलाडीह स्कूल में एक भी शिक्षकेतर कर्मचारी की नियुक्ति नहीं हुई है. इसे भी पढ़े : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-the-team-of-ghatshila-mahavidyalaya-secured-the-place-in-the-semi-finals/">घाटशिला

: घाटशिला महाविद्यालय की टीम ने सेमीफाइनल में किया स्थान सुरक्षित

क्लर्क देने की मांग को गंभीरता से नहीं ले रहा जिला शिक्षा विभाग

स्कूल में प्रतिनियुक्त कर्मचारी को भी बुलाया नहीं जा रहा है. इसके कारण शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, ईश्वर पाठक हाई स्कूल मनोहरपुर में प्रतिनियुक्त शिक्षकेतर कर्मचारी के वेतन संबंधित सारी प्रक्रिया राजकीय उच्च विद्यालय रोलाडीह में की जाती है. लेकिन कर्मचारी प्रीति होरो उच्च विद्यालय रोलाडीह में सेवा न देकर ईश्वर पाठक हाई स्कूल मनोहरपुर में दे रही हैं. लगातार राजकीय उच्च विद्यालय रोलाडीह के प्रभारी जोसेभ टोपनो की ओर से जिला शिक्षा विभाग को क्लर्क देने से संबंधित मांग की जा रही है. लेकिन इसे जिला शिक्षा विभाग गंभीरता नहीं ले रहा है. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-surendra-hansda-was-welcomed-by-the-people-after-being-made-the-vice-president-of-20-point/">बहरागोड़ा

: 20 सूत्री का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सुरेंद्र हांसदा का लोगों ने किया स्वागत

रोलाडीह हाई स्कूल में सात से लेकर 10 की चलती हैं कक्षाएं 

रोलाडीह हाई स्कूल में सात से लेकर 10 तक की कक्षाएं चलती हैं. इसमें लगभग 300 से 400 विद्यार्थी अध्ययन करते हैं. एक भी शिक्षक कर्मचारी की नियुक्ति नहीं होने से शिक्षकों को काफी परेशानी करना पड़ता है. विद्यार्थियों के कई कार्य ऐसे होते हैं जो शिक्षकेतर कर्मचारी के माध्यम से पूरे किए जाते हैं. लेकिन वे सभी काम लंबित पड़े हैं. स्कूल के शिक्षकों की भी मांग है कि क्लर्क की सुविधा यहां दी जाए, ताकि निर्धारित समय पर काम हो पाए. इसे भी पढ़े : पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-visakha-goods-are-wandering-from-rate-to-door-for-ration/">पाकुड़

: राशन के लिए दर-दर भटक रही है विशाखा माल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp