Search

चाईबासा: कथित मजदूर नेता मान सिंह तिरिया का विरोध, धक्का-मुक्की, मजदूरों ने पूछा- क्यों छीन रहे रोजगार

Kiriburu (Chaibasa) : झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह तिरिया बुधवार को सारंडा स्थित करमपदा लौह अयस्क खदान में माल ढुलाई का काम रुकवाने पहुंचे थे. इसका करमपदा, नवागांव, भनगांव आदि गांवों के ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और मान सिंह तिरिया को घेर लिया. उक्त खादान के मजदूरों व ग्रामीणों ने नवागांव गांव के मुंडा राजेश व भनगांव के मुंडा के नेतृत्व में मान सिंह तिरिया से कई सवाल पूछे. साथ ही उनके साथ धक्का-मुक्की की. उनकी बाइक के टायर की हवा भी निकाल दी. ग्रामीण महिलाओं ने मान सिंह तिरिया से कहा कि जब खदान बंद थी और हमारे सामने रोजगार व आर्थिक स्थिति की समस्या थी, तब आप कहां थे. खदान के लगभग सभी लोगों का सारा हिसाब-किताब हो चुका है और खदान प्रबंधन मजदूरों के खाते में पैसा भेज चुका है. तो फिर आप उक्त खदान को बंद करा हम मजदूरों का रोजगार छीनने वाले कौन होते हैं. इसे भी पढ़ें- RMC">https://lagatar.in/rmc-before-durga-puja-the-councilors-raised-questions-on-the-cleanliness-system-said-we-are-not-aware-of-the-cleanliness/">RMC

: दुर्गा पूजा से पहले पार्षदों ने सफाई व्यवस्था पर उठाये सवाल, कहा – क्या सफाई हो रही इसकी जानकारी तक नहीं

घटना से क्षेत्र में बढ़ गया तनाव

ग्रामीणों ने मजदूर नेता से कहा कि मजदूरों का जब पहले ही फाइनल भुगतान हो गया है तो आप कुछ गुमराह किये गये मजदूरों का ग्रेच्यूटी का पैसा बीस लाख रुपये कैसे दिला पायेंगे. जबकि वह नियमित पांच वर्ष काम नहीं किया है. उल्लेखनीय है कि बुधवार की सुबह में खदान के सैकड़ों मजदूर माल ढुलाई कार्य प्रारंभ करते हुये लगभग आठ-दस ट्रक लौह अयस्क लोड कर रेलवे साइडिंग के लिए निकले. उक्त लोड ट्रकों को मान सिंह तिरिया ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर रोक दिया. इस घटना से दोनों तरफ तनाव बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज व धक्का मुक्की हुई. दोनों पक्ष अलग घटनास्थल पर जमे रहे. इसे भी पढ़ें- 36">https://lagatar.in/36-constables-transferred-police-headquarters-rejected-141-applications-out-of-177/">36

कांस्टेबलों का हुआ तबादला, पुलिस मुख्यालय ने 177 में 141 के आवेदन को किया रिजेक्ट

150 से अधिक ग्रामीण कर रहे विरोध

मजदूरों का आरोप है कि इस बीच मान सिंह तिरिया मोटरसाइकिल से अपने कुछ साथियों के साथ करमपदा पहुंचे और कुछ मजदूरों को गुमराह करने लगे. यह देख वहां काम कर रहे मजदूर उग्र हो गये. मजदूर नेता सहित विरोध में लगभग 150 से अधिक ग्रामीण जमे हुए हैं. सूत्रों अनुसार सारंडा पीढ़ के मानकी लागुडा़ देवगम, मजदूर नेता राजू सांडिल आदि भी करमपदा पहुंचने वाले हैं. माइंस में काम करने  वाले मजदूर काम जारी रखना चाहते हैं. उनका आरोप है कि मान सिंह तिरिया बाहर के लोगों को साथ मे लेकर माहौल खराब कर रहे हैं. निजी लाभ के लिए कुछ मजदूरों को बहकाने का काम कर रहे हैं, ताकि लौह अयस्क की ढुलाई ना हो सके और कंपनी से वो लाभ ले सकें. जब मजदूरों को कंपनी से कोई दिक्कत नहीं है, तो नेता को क्यों दिक्कत है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp