Search

चाईबासा : सदर प्रखंड परिसर में जन सहायता केंद्र का आयोजन

Chaibasa :  सदर प्रखंड परिसर में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा के नेतृत्व में जन सहायता केंद्र लगाया गया. इस केंद्र में जनता की सहायता के लिए युवा कांग्रेस के पदाधिकारीगण प्रखंड परिसर में मौजूद रहें. इस जन सहायता केंद्र में वृद्धा पेंशन, आधार कार्ड सुधार से संबंधित, दिव्यांग प्रमाण पत्र व ट्राईसाइकिल हेतु विभिन्न पंचायतों के आमजन पंहुचे. विदित हो कि ट्राईसाइकिल से संबंधित आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीडीपीओ से वार्ता कर मतकमहातु पंचायत के कमरहातु गांव के बिरसा देवगम को नया ट्राईसाइकिल दिलाया गया. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-outsourcing-health-workers-who-were-removed-staged-a-protest/">धनबाद

 : हटाये गए आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया धरना

जनता की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास : जिलाध्यक्ष

मालूम हो कि बिरसा देवगम की ट्राईसाइकिल खराब होने के कारण उसे दैनिक कार्यों को करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि जन सहायता केंद्र के माध्यम से जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है. जन सहायता केंद्र में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, सदर विधानसभाध्यक्ष नरांगा देवगम, युवा नेता सन्नी रॉबर्ट अंथोनी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-the-effect-of-heat-is-visible-the-student-got-heat-during-tiffin-in-school/">पटमदा

: गर्मी का दिखा प्रभाव, स्कूल में टीफिन के दौरान छात्र को लगी लू
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp