: हटाये गए आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया धरना
जनता की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास : जिलाध्यक्ष
मालूम हो कि बिरसा देवगम की ट्राईसाइकिल खराब होने के कारण उसे दैनिक कार्यों को करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि जन सहायता केंद्र के माध्यम से जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है. जन सहायता केंद्र में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, सदर विधानसभाध्यक्ष नरांगा देवगम, युवा नेता सन्नी रॉबर्ट अंथोनी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-the-effect-of-heat-is-visible-the-student-got-heat-during-tiffin-in-school/">पटमदा: गर्मी का दिखा प्रभाव, स्कूल में टीफिन के दौरान छात्र को लगी लू [wpse_comments_template]

Leave a Comment