Chaibasa (Sukesh kumar) : इन दिनों मौसमी बीमारी के प्रकोप में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है. पश्चिमी सिंहभूम में इन दिनों मौसमी बीमारी की वजह से सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. लेकिन सुविधा के अभाव में मरीजों का इलाज सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. चाईबासा सदर अस्पताल में भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है. यहां मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है जिस कारण उनका बेंच पर ही इलाज हो रही है. रोजाना ओपीडी में 500 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं. जबकि सामान्य दिनों में 300 मरीज पहुंचते हैं. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से सदर अस्पताल में व्यवस्था चरमरा गई है. सिविल सर्जन डॉ एस पॉल ने कहा कि मरीजों के लिए सदर अस्पताल में सुविधा उपलब्ध है. लेकिन अचानक संख्या बढ़ जाने से थोड़ी परेशानी हो रही है. जल्द ही व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाएगा. इसी तरह पश्चिमी सिंहभूम के अन्य अस्पतालों में भी सुधार करने की व्यवस्था की जा रही है. मरीज को किसी तरह की परेशानी ना हो इसे लेकर जिले के सभी प्रभारी को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-three-elephants-reached-jharbeda-forest-panic-among-villagers-information-given-to-forest-department/">घाटशिला
: झाड़बेड़ा जंगल में पहुंचे तीन हाथी, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग को दी सूचना [wpse_comments_template]
चाईबासा : मौसमी बीमारियों का प्रकोप, अस्पताल में उमड़ रही मरीजों की भीड़

Leave a Comment