Search

चाईबासा: नीमडीह पंचायत की निवर्तमान मुखिया ने किया नामांकन पत्र दाखिल

Chaibasa : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के लिए सदर प्रखंड के नीमडीह पंचायत से निर्वतमान  मुखिया सुमित्रा देवगम ने शनिवार को अंचल अधिकारी सदर चाईबासा के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के बाद पूर्व मुखिया ने कहा कि विकास के कई कार्य पूरे हो चुके हैं और नीमडीह पंचायत की जनता के लिए कई विकास कार्यों को अभी पूरा करना बाकी है. पुनः चुनाव मैदान में शामिल हो रही हूं. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-toto-rally-for-voter-awareness/">चाईबासा:

मतदाता जागरूकता के लिये निकाली गई टोटो रैली

नामांकन पर ये भी थे मौजूद

नामांकन के दौरान उषा तामसोय, राकेश पोद्दार, संतोष सिन्हा, अभिजीत ठाकुर, शीतल लोहरा, लाल जी शर्मा, जुरिया देवगम, महती देवगम, जूलियानी कोड़ा, डौरा देवगम, आश्रिता बिरूली, लक्ष्मी देवगम, जयंती देवगम, रंजन सिंह आदि समर्थक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-shortage-of-non-teaching-staff-in-womens-college-chaibasa-naac-inspection-to-be-held-this-year-how-to-get-better-grades/">चाईबासा:

महिला कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की कमी, नैक निरीक्षण में कैसे मिलेगा बेहतर ग्रेड
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp