Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय में कार्यरत सुपरस्टार आउटसोर्सिंग कंपनी का कार्यकाल खत्म होने के बाद दोबारा टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई थी. हालांकि, फिर से सुपरस्टार एजेंसी को ही मैन पावर सप्लाई के लिए टेंडर दिया गया. टेंडर की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई थी, जिसमें विभिन्न कंपनियों ने आवेदन दिया था. लेकिन 11 माह का कार्यकाल खत्म होने के बाद सुपरस्टार आउटसोर्सिंग कंपनी ने टेंडर के लिए दोबारा अप्लाई किया और न्यूनतम दर होने के कारण कंपनी को एक बार फिर अवसर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : मार्च 2023 तक 12 हजार किसानों को केसीसी ऋण देने का रखा गया लक्ष्य
11 माह के कार्यकाल के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी को दिया जाता है टेंडर
विदित हो कि नियमानुसार कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से 11 माह का कार्यकाल आउटसोर्सिंग एजेंसी को दिया जाता है. विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग कंपनी के तहत मैन पावर की सप्लाई होती है. इसमें सफाई कर्मी, पीजी के विभिन्न विभागों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर कर्मचारी की नियुक्ति भी आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से ही की जाती है. वर्तमान समय में कोल्हान विश्वविद्यालय के सभी विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यरत है. लगभग 30 से 40 की संख्या में सफाई कर्मी भी कार्यरत है. सुरक्षाकर्मियों की भी जिम्मेदारी इसी एजेंसी को दी गई है. साथ ही पूरे विश्वविद्यालय में सुरक्षा की निगरानी एजेंसी करता है. विश्वविद्यालय में अभी लगभग 20 की संख्या में सुरक्षाकर्मी कार्यरत है.
इसे भी पढ़ें : यूथ इन इंडिया 2022 रिपोर्ट जारी, देश में 2036 तक 100 में 77 लोग उम्रदराज होंगे… युवाओं की हिस्सेदारी रहेगी 22.7 फीसदी
कई एजेंसी को विश्वविद्यालय कार्यकाल से पहले ही हटा चुका
कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कई एजेंसी को कार्यकाल खत्म होने से पहले ही हटा दिया गया है. सही से विश्वविद्यालय के कार्यों की निगरानी नहीं करने के कारण कुलपति कार्रवाई तक कर चुके हैं. पिछले पांच सालों से विश्वविद्यालय में एजेंसी के तहत बहाली प्रक्रिया हो रही है. अब तक तीन एजेंसी अपना मेन पावर सप्लाई कर चुके हैं. लेकिन सबसे अधिक सुपरस्टार को ही अवसर मिला है. किसी भी एजेंसी ने 11 माह का अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है. शिकायत मिलने के बाद कई एजेंसी को विश्वविद्यालय द्वारा आधे में ही हटा दिया गया या ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : कई जगहों में लोग पानी को तरस रहे, तो कहीं सड़कों पर हो रहा बर्बाद
विश्वविद्यालय में सुरक्षाकर्मी की जरूरत
कोल्हान विश्वविद्यालय में जितनी संख्या में सुरक्षाकर्मी होने चाहिए, उतनी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं है. इसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पीजी विभाग में एकमात्र सुरक्षाकर्मी को ही रखा गया है, जबकि कुल 24 विभाग वहां पर कार्यरत हैं. वहीं, मुख्य गेट पर कुछ सुरक्षाकर्मी को तैनात किया गया है, जबकि कई सुरक्षाकर्मी कुलपति और प्रति कुलपति के आवास पर कार्यरत हैं. विद्यार्थियों के मुताबिक पीजी विभाग में नियमित रूप से सुरक्षाकर्मी नहीं है, संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए ताकि बाहरी विद्यार्थियों को रोका जा सके. यहां तक की कुछ दिनों तक विद्यार्थियों के आई कार्ड जांच किए गए. लेकिन अब फिलहाल आई कार्ड जांच करना बंद कर दिया गया है, जिसका मुख्य कारण सुरक्षा कर्मी की कमी बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला : अतिक्रमण से गायब हो रहे गोचर भूखंड, पक्की सड़कों पर हरी घास ढूंढ रहे पशु
Leave a Reply