Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय के छह शिक्षकेतर कर्मचारी का वेतनमान निर्धारित करने पर अंतिम मुहर राज्य सरकार की ओर से लगा दी गई है. अब इन शिक्षकों का सातवां वेतनमान लागू कर दिया जाएगा. इस संबंध में सरकार ने कोल्हान विश्वविद्यालय को पत्र भेज दिया है. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर, को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर, काशी साहू कॉलेज सरायकेला तथा अन्य कुछ कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-christians-celebrate-the-resurrection-of-their-savior/">चक्रधरपुर
: ईसाइयों ने अपने उद्धारकर्ता के पुनर्जीवित होने का मनाया उत्सव चौथा वेतनमान के आधार पर ही वेतन का भुगतान होता है
मालूम हो कि पिछले कई वर्षों से शिक्षकेतर कर्मचारियों का वेतनमान निर्धारित नहीं होने की वजह से कई कर्मचारीयों को अब भी चौथा वेतनमान के आधार पर ही वेतन का भुगतान होता है. वेतनमान निर्धारित नहीं होने को लेकर शिक्षकेतर कर्मचारियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था . इसके बाद राज्य सरकार को मजबूरन वेतनमान निर्धारण पर अधिसूचना जारी करना पड़ा. हालांकि वेतनमान लागू होने के पश्चात भी शिक्षकेतर कर्मचारियों ने कहा कि कई ऐसी तकनीकी समस्या हो गई है. जिसके कारण जितनी वेतन मिलनी चाहिए उतनी वेतन अब नहीं मिलेगी. इसे भी पढ़ें :
चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-memorandum-submitted-to-former-chief-minister-demanding-to-make-tata-college-a-tribal-university/">चाईबासा:
टाटा कॉलेज को जनजातीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन कई कर्मचारी सेवनिवृत भी हो चुके हैं
इधर, कोल्हान विश्वविद्यालय के लगभग 30 से 40 कर्मचारियों का अब भी वेतनमान लागू नहीं होने का मामला लटका हुआ है. एक-एक कर शिक्षकेतर कर्मचारियों का वेतनमान लागू किया जा रहा है. कई कर्मचारी सेवनिवृत भी हो चुके हैं. कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ पी के पाणी ने कहा कि जल्द ही बाकी शिक्षकेतर कर्मचारियों का भी वेतन निर्धारण संबंधित अधिसूचना जारी की जाएगी. इसकी प्रक्रिया चल रही है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment