Search

चाईबासा : नौ सूत्री मांगों को लेकर पीडीएस डीलर 2 जुलाई से जाएंगे हड़ताल पर

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : राज्य स्तरीय डीलर संघ के आह्वान पर चाईबासा के भी महिला समूह और राशन डीलर 2 जुलाई से हड़ताल पर रहेंगे. इस बाबत राशन डीलर संघ चाईबासा ने गुरुवार को सदर बीडीओ को अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपते हुए उक्त जानकारी दी. राशन डीलरों ने कहा कि 5 जून को जिला मुख्यालय में नौ सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था. इसके साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया था, परंतु कोई पहल नहीं की गई, इससे राशन डीलर आहत हैं. 30 जून तक सरकार द्वारा पहल नहीं की जाती है तो 2 जुलाई से हड़ताल शुरू कर दी जाएगी. सदर बीडीओ को ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में सदर प्रखंड डीलर संघ के मन्नाराम कुदादा, गुरुचरण पूर्ति, सोनाराम पूर्ति, मुश्ताक अहमद, राजेन्द्र कच्छप, गणेश कच्छप, तुराम पाड़ेया समेत जनवितरण प्रणाली संचालित करने वाली महिला समूह की प्रतिनिधि शामिल थी. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-situation-of-illegal-encroachment-on-the-land-of-tribal-natives-is-appalling-sunny-sinku/">चाईबासा

: आदिवासी मूलवासियों की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे की स्थिति भयावह : सन्नी सिंकू
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp