alt="" width="1268" height="503" /> इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-demand-to-increase-the-seat-of-graduation-in-singhbhum-college-nsui-submitted-memorandum-to-the-vice-chancellor/">चांडिल
: सिंहभूम कॉलेज में स्नातक की सीट बढ़ाने की मांग, एनएसयूआई ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन उनके मार्ग पर चलता हम सबों का धर्म होना चाहिये. उन्होंने अन्य कई महापुरूषों के बारे में विस्तृत जानकारी दिये. जिससे देश में शांति स्थापित हो सकें. मौके पर सहायक प्रोफेसर लक्ष्मी अल्डा ने कहा कि आगामी 21 सितंबर को हम सब विश्व योगा दिवस मनाने जा रहे है. हमारे पास शांति ही नहीं रहेगी तो योगा किस तरह से मना सकते है. सर्वप्रथम शांति स्थापित करने की जरूरत है. हमारे शरीर को युद्ध की जरूरत नहीं होती है, शांति की जरूरत होती है. युद्ध से विनाश होता है. शांति से ही उपकार होता है. मौके पर पॉलिटिकल साइंस के टीए अन्नु कुमारी ने भी महापुरूषों के मार्ग पर चलकर शांति स्थापित करने की बात कहीं. मौके पर पीजी के विद्यार्थी राहुल कुमार, प्रियंका कुमार के अलावा अन्य विद्यार्थी ने भी संबोधित किया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment