Search

चाईबासा : कड़ाके की ठंड में अलाव की व्यवस्था न होने से लोग परेशान

Chaibasa : चाईबासा में लगातार बढ़ती ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मजदूर, टोटो चालक, फुटपाथ पर रहने वाले परिवार और रात में बाहर रहने वाले लोग ठिठुरन भरी रातें बिताने को मजबूर हैं. शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने से आमजन की परेशानी और बढ़ गई है.

 

जानकारी के अनुसार, हर साल सर्दी के मौसम में चाईबासा नगर पार्षद की ओर से चौक-चौराहों पर लकड़ी की व्यवस्था की जाती थी. ताकि लोग आग तापकर राहत पा सकें. लेकिन इस वर्ष अब तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे लोगों में नाराजगी है. 

 

इस मुद्दे को उठाते हुए पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, चाईबासा के सह सचिव मोहित सुल्तानियां ने नगरपालिका प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने सदर बाजार, बस स्टैंड, गांधी टोला, पोस्ट ऑफिस चौक सहित शहर के अन्य प्रमुख स्थानों पर अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था उपलब्ध कराने की अपील की है. 

 

उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड के बीच तत्काल यह व्यवस्था होना आवश्यक है, ताकि आमजन को राहत मिल सके और किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य या सुरक्षा संबंधी समस्या न उत्पन्न हो. उन्होंने उम्मीद जताई कि नगरपालिका प्रशासन जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाएगा.

 

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp