Chaibasa : रमजान उल मुबारक के अंतिम जुम्मा के अवसर पर शहर के सभी मस्जिदों में अलविदा अलविदा माहे रमजान से गूंज उठी. सभी मस्जिदों में अंतिम जुमे की नमाज भारी संख्या में लोगों ने अदा की. रमजान उल मुबारक के अंतिम जुमे की नमाज जामा मस्जिद में मौलाना ताहा हुसैन, सदर बाजार मस्जिद में कारी मोहम्मद खुद्दुस, आसरा मस्जिद में साजिद उल कादरी, मदीना मस्जिद में हाफिज असद सादवानी और मदरसा अनवारूल उलूम नीचे टोला में हाफिज मो., जसीम ने जुम्मे की नमाज पढ़ाई. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-outgoing-head-of-nimdih-panchayat-filed-nomination-papers/">चाईबासा:
नीमडीह पंचायत की निवर्तमान मुखिया ने किया नामांकन पत्र दाखिल इस अवसर पर सभी मस्जिद नमाजियों से खचा-खच भरा रहा. सभी मस्जिदों में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी गयी. अब महज तीन रमजान बच गए हैं. अब मुस्लिम सामुदाय के लोग ईद की तैयारियां जोरों पर कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-toto-rally-for-voter-awareness/">चाईबासा:
मतदाता जागरूकता के लिये निकाली गई टोटो रैली [wpse_comments_template]
चाईबासा: अंतिम जुमे की नमाज पर जामा मस्जिद में उमड़े लोग

Leave a Comment