Chaibasa (Sukesh kumar) : मनोहरपुर विधानसभा के गुदड़ी प्रखंड के बिरकेल पंचायत ग्राम लिगिर में ग्रामीण मुंडा जीबा सोरेन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में झारखंड पार्टी के नीति सिद्धांत को मानते हुए आने वाले विधानसभा में झारखंड पार्टी को साथ देने का वचन दिया. मौके पर केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा ने कहा कि आज ग्रामीण छोटी-छोटी समस्याओं से जूझ रहे हैं. उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि सामने नहीं आ रहा है. आज बहुत से घर के बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र नहीं बन पा रहा है, क्योंकि उसमें अभिभावकों से शपथ पत्र लिया जा रहा है. शपथ पत्र बनाने के लिए उन लोगों को अनुमंडल कार्यालय या जिला कार्यालय जाना पड़ रहा है. ग्रामीण रुपये के अभाव से लोग नहीं बना पा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Chandil : विस के बाहर पोस्टर लेकर गुरुचरण ने बताई विस्थापितों की व्यथा
इस कारण बच्चों का आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है और स्कूल में नामांकन भी नहीं हो पा रहा है. सारी सरकारी सुविधा उन लोगों को प्राप्त नहीं हो पा रही है, जबकि सरकार को मुंडा, मानकी द्वारा लिखित प्रमाणपत्र को वैध मानते हुए प्रमाण पत्र निर्गत कर देना चाहिए. जिला उपाध्यक्ष नितिन जामुदा ने कहा कि 40-45 वर्ष से लोग वनग्राम में रह रहे हैं, लेकिन मौजूदा सरकार उन लोगों को अभी तक वनपट्टा उपलब्ध नहीं करा पा रही है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. सभी साथी इस बार के विधानसभा चुनाव में झारखंड पार्टी का साथ दें. निश्चित तौर पर हम लोग उन लोगों को वनपट्टा उपलब्ध कराएंगे. मौके पर मसलन सुरीन, दाऊद सोय, लोके बारजो, सुलेमान लोमगा, डोडे भुईयां, गटन चौरिय पुरती, लोम्बा कडुलना, समुऐल होरो, जेया बारजो, अभिराम कंडुलना, तोनो बारजो, कल्याण मानकी, काइला डुगडुंगा, लेबा बारजो आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : तेरेगा की महिलाओं को ई-श्रमिक कार्ड से जोड़ रहीं मुखिया
Leave a Reply