: अंजुमन इस्लामिया चुनाव आयोग के शिष्ट मंडल ने विधायक से की मुलाकात
लूटखोर अधिकारियों के खिलाफ होगा आंदोलन
जिलाध्यक्ष प्रीतम ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करें. जिला में आम जनता को चंद लूटखोर अधिकारियों के कारण सरकार द्वारा तय किया गया राशन काफी कम मात्रा में दिया जा रहा है इससे आए दिन स्थानीय राशन डीलर और आम जनता के बीच विवाद हो रहा हैं. अतः लूटखोर अधिकारियों को चिन्हित कर आनेवाले समय में जिला स्तरीय जनांदोलन किया जाएगा. कार्यकारिणी बैठक में प्रदेश महासचिव सह भारत यात्री दीनबंधु बोयपाई, जिला उपाध्यक्ष सुरेश संवैया, संदीप सन्नी देवगम, जिला महासचिव सन्नी पाट पिंगुवा, जिला सचिव रवीन्द्र, मझगांव विधानसभा अध्यक्ष गोविंद पाट पिंगुवा, कार्यकारी विधानसभा अध्यक्ष रोहित पाट पिंगुवा, कुमारडुंगी प्रखंड अध्यक्ष सूरज तामसोय, ग्रामीण विभाग जिला चेयरमैन रितेश तामसोय, एनएसयूआई जिला महासचिव अनीश गोप, कुमारडुंगी प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद बेहरा, इमानुएल, विकास, अजय सहित अन्य युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-telco-labor-union-will-jam-the-gate-of-the-company-against-the-arbitrariness-of-the-contractor/">जमशेदपुर: ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ टेल्को मजदूर यूनियन करेगा कंपनी का गेट जाम [wpse_comments_template]
Leave a Comment