Search

चाईबासा : विद्यालयों में व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस मनाया गया

Chaibasa ( Ramendra Kumar Sinha) : विद्यालयों में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शनिवार को स्कूलों में व्यक्तिगत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के बाल संसद के पदधारियों ने बच्चों की व्यक्तिगत स्वच्छता की जांच की. बच्चों के हाथ, मुंह, दांत की सफाई, हाथ धुलाई, उनके ड्रेस की सफाई आदि की जांच की गई. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Chaibasa-Safai-1.jpg"

alt="" width="719" height="1211" /> इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-excise-department-raided-and-seized-500-kg-of-java-and-20-liters-of-mahua-liquor/">सरायकेला

: उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर 500 किलो जावा व 20 लीटर महुआ शराब किया जब्त
उन्हें यह भी बताया गया कि स्वच्छता की यह आदत उनके जीवन में काफी सकरात्मक प्रभाव डाल सकती है, पर इसके लिये सभी बच्चों को इसका पालन करने का भी सुझाव दिया गया. इसके अलावा मध्यमिक कक्षाओं की छात्राओं को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर जानकारी दी गई. मध्य विद्यालय गुईरा के शिक्षक अशोक राम ने बताया कि इस तरह के कार्यकलाप का बच्चो के जीवन पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp