चाईबासा : पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पेट्रोल पर वैट घटाने की मांग पर बंद रखा पेट्रोल पंप
Chaibasa : झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने लगातार पेट्रोल पर वैट की दरें घटाने की मांग कर रहा है. सरकार एसोसिएशन की मांग नहीं मान रही है. इसलिए पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को हड़ताल किया. चाईबासा में सभी पेट्रोल पंप बंद रहे. चाईबासा के लगभग सभी पेट्रोल पंप बंद रहे. पेट्रोल पंप बंद होने के कारण वाहन मालिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसका असर यात्री वाहनों पर भी देखने को मिला. चाईबासा में कुल 9 पेट्रोल पंप हैं. सभी पेट्रोल पंप बंद थे. पेट्रोल पंप के मालिकों ने कहा कि एसोसिएशन की मांग पूरी नहीं करने के कारण झारखंड के सभी पेट्रोल पंप बंद थे. सरकार को मांगें मान लेनी चाहिए. पेट्रोल पंप बंद होने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही आवागमन करने में लोग परेशान होते हैं.

Leave a Comment