Search

चाईबासा : कोल्हान विवि में सितंबर तक होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा

Chaibasa (Sukesh Kumar) : कोल्हान विश्वविद्यालय में सितंबर माह से पीएचडी की प्रवेश परीक्षा आयोजित होने की संभावना है. इसे लेकर विश्वविद्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उसके बाद प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. सभी विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड परीक्षा से पूर्व जारी किया जाएगा. यह परीक्षा चाईबासा मुख्यालय में आयोजित होगी. जिसको लेकर दो सेंटर बनाया जाएगा. टाटा कॉलेज और महिला कॉलेज में पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर सेंटर बनाए जाएंगे. पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया है. इसमें 4 डीन व कई एचओडी को शामिल किया गया है. यह टीम प्रवेश परीक्षा संबंधित सारे मामले को देखेंगे. टीम को परीक्षा आरंभ से लेकर समापन तक काम करना होगा. प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों की योग्यता किसी भी विषय में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना है. न्यूनतम 55% अंक लाना भी अनिवार्य होगा. इसे भी पढ़ें : Elon">https://lagatar.in/twitter-in-the-mood-for-legal-action-against-elon-musk-haiers-top-legal-firm-in-new-york/">Elon

Musk के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के मूड में Twitter, न्यूयॉर्क की टॉप लीगल फर्म को किया हायर

विश्वविद्यालय में दूसरी बार पीएचडी प्रवेश परीक्षा होगी

कोल्हान विश्वविद्यालय में दूसरी बार पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है. 2015 में पीएचडी प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित किया गया था. इसके बाद 2022 में ही दोबारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है. विश्वविद्यालय के मुताबिक शिक्षकों की कमी होने की वजह से प्रवेश परीक्षा समय पर नहीं ली जा रही थी. लेकिन अब जेपीएससी से नियुक्त होने के बाद प्रवेश परीक्षा लेने में किसी तरह की आपत्ति नहीं है. अब पीएचडी शोधार्थियों को गाइड मिलने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. मालूम हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय में 2022 को कई विषय में 30 से 40 शिक्षकों की नियुक्ति जेपीएससी की ओर से की गई है. सबसे अधिक भूगोल विषय में शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. इसके बाद कॉमर्स विषय में भी शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. जल्द ही अन्य विषयों में भी लगभग 50 से 60 शिक्षकों की नियुक्ति होने की संभावनाएं बताई जा रही है. अब विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में लगभग 300 से अधिक शिक्षकों की संख्या पहुंच चुकी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-called-the-young-man-by-calling-in-burmines-and-opened-fire-as-soon-as-he-arrived/">जमशेदपुर

: बर्मामाइंस में फोन कर युवक को बुलाया और आते ही गोली चला दी

पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को देना होगा ऑनलाइन शुल्क

पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि अभी तक आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हो पाई है, लेकिन इसी माह अधिकारिक रूप से पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि की घोषणा विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से की जाएगी. प्रवेश परीक्षा को लेकर परीक्षा विभाग की ओर से शुल्क निर्धारित किया जाएगा. इसमें लगभग 1000 रुपए तक शुल्क निर्धारित करने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. विद्यार्थियों को ऑनलाइन शुल्क जमा कर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. कोल्हान विश्वविद्यालय के बाहर के विद्यार्थी भी परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय के पीएचडी प्रवेश परीक्षा में देश के विभिन्न स्थानों से भी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-discussion-on-worship-in-preparation-meeting-of-shri-shri-ram-mandir-durga-committee/">आदित्यपुर

: श्रीश्री राम मंदिर दुर्गा पूजा कमेटी की तैयारी बैठक में पूजा पर हुई चर्चा

परीक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी

कोल्हान विश्वविद्यालय में दूसरी बार पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी. इसको लेकर परीक्षा विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. सितंबर माह तक परीक्षा आयोजित होगी. पीएचडी प्रवेश परीक्षा कराने को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है. इसमें डीन के अलावा कई एचओडी शामिल है. इसी माह तक तिथि की घोषणा कर दी जाएगी.

डॉ अजय कुमार चौधरी, परीक्षा नियंत्रक, कोल्हान विश्वविद्यालय

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp