Chaibasa: चाईबासा के आसपास क्षेत्र में नव वर्ष के दूसरे दिन भी पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों का आना जाना लगा रहा. परिवार के साथ पहुंचकर मस्ती करते हुए पिकनिक मनाया. चाईबासा के आसपास क्षेत्र में शनिवार को साप्ताहिक हाट होने के कारण कई लोग नये साल के पहले दिन पिकनिक का आनंद नहीं उठा पाए थे .
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, ट्वीट किया, हम एकजुट खड़े होंगे, तभी महिलाओं का अपमान और सांप्रदायिक नफरत बंद होंगे
कूजू नदी, लुपंगुटू, नीलकंठ पर लगा रहा दिन भर जमावड़ा
चाईबासा के कूजू नदी के तट पर पिकनिक का सिलसिला दूसरे दिन भी चला, जबकि लुपंगुटू में भी सैलानियों का जमावड़ा देखने को मिला. लगातार दूसरे दिन पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे. उधर जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र के लोगों ने शान घाघरा, रामतीरथ, मृग सिंघा, नीलकंठ का रुख किया. लोगों ने पिकनिक स्पॉट पर ही चूल्हा जलाकर पकवान बनाए. दिन भर युवा रामकुंड में डुबकी लगाने के साथ नीलकंठ संगम पर मस्ती करते रहे. कई लोग परिवार के साथ घूमने फिरने निकलते रहे. लोगों ने दिन भर मस्ती की और सोशल मीडिया पर एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामना देने में व्यस्त रहे.
इसे भी पढ़ें: चाईबासा : शहीद पोटो हो स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना सोनल ब्रदर्स