Chaibasa : पर्यावरण संरक्षण के प्रति बच्चों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से काम कर रही प्रयास संस्था के द्वारा शुक्रवार को मध्य विद्यालय मोचीसाई में वन महोत्सव का आयोजन किया
गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने पौधरोपण किया और उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प
लिया. स्कूल के
8वीं कक्षा की छात्राओं के बीच फल व फुल के पौधे बांटे
गए. इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-plantation-done-at-south-point-school-gobarghusi/">पटमदा
: साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित आदिवासी महिलाओं को जागरूक कर रही संस्था
संस्था की अध्यक्ष सीमा तिर्की ने अपने संस्था के उद्देश्यों तथा उनके द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर प्रकाश
डाला. उन्होंने कहा कि संस्था ग्रामीण क्षेत्र में खास कर आदिवासी महिलाओं को जागरूक करने तथा गांव में फैले कुरीतियों को हटाने के
लिये कृत संकल्पित
है. संस्था के अध्यक्ष
गुरूमुख सिंह खोखर ने भी पर्यावरण संरक्षण पर अपनी बातों को
रखा. [caption id="attachment_373160" align="aligncenter" width="522"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/chaibasa-school-4.jpeg"
alt="" width="522" height="348" /> अपने-अपने पौधों को लिये खड़ी स्कूल की छात्राएं[/caption]
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-rss-organized-guru-dakshina-program-in-khuntpani/">चाईबासा
: खूंटपानी में आरएसएस ने गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का किया आयोजन 20 अमरूद तथा 10 फुल के दिए गए पौधे
मौके पर स्कूली बच्चों के बीच 20 की संख्या में अमरूद तथा 10 फुल के पौधों का वितरण किया
गया. सभी बच्चों को इन पौधों को स्कूल परिसर में ही जगह चिन्हित कर लगाने का सुझाव दिया
गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधान शिक्षिका
जयन्ती देवगम, शरद गुप्ता मीना सुंडी संस्था की सदस्य मीनाक्षी विश्वकर्मा,
सरीता पोढ, लक्ष्मी मुंडा, मोना सिंह तथा लखन
बिरूली ने अपना अपना योगदान दिया. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मीनाक्षी विश्वकर्मा ने
किया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment