- सिल्वर क्लब चांदीपी के तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन
- रंगरूई एफसी को 3- 0 गोल से हराकर हाथीमंडा एफसी बना विजेता
Chaibasa (Sukesh Kumar) : चांदीपी मैदान में यूथ सिल्वर क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ. इसमें मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा एवं विशिष्ट अतिथि जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी, प्रमुख प्रदीप तामसोय, सोंगा बुड़ीउली, हरिलाल कारजी, सुशील बुड़ीउली, जगदीश आल्डा, गणपति तामसोय, सचिन बालमुचू, सोमनाथ कुंकल, सोना बालमुचू, शशि मुंडा शामिल हुए. आयोजन समिति की ओर से गर्मजोशी के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया. इसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद फाइनल मैच का शुभारंभ किया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : जिला प्रशासन की देखरेख में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ दुर्गोत्सव
प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला हाथीमंडा एफसी बनाम रंगरूई एफसी के बीच खेला गया. इसमें रंगरूई एफसी को 3- 0 गोल से हराकर हाथीमंडा एफसी ने जीत दर्ज की. प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीमों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. इस दौरान मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि खेल में भी असीम संभावनाएं हैं. खिलाड़ी नशे से दूर रहकर खेल के प्रति एक लक्ष्य निर्धारित कर खेलें, सफलता जरूर मिलेगी. राज्य सरकार खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं चल रही हैं, ताकि राज्य के खिलाड़ी अधिक से अधिक योजनाओं का भी लाभ ले सकें. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के संरक्षक मेघनाथ गोप, अध्यक्ष गणपति तामसोय, समीर मुंडा, सूरज मुंडा, मानसिंह कुंकल, घनश्याम तीयू, बबलू गोप, किशोर बिरुली, सन्नी मुंडा, प्रीतम बुड़ीउली समेत अन्य का योगदान सराहनीय रहा.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : ताला इंटरप्राइजेज में बॉयलर फटने से पिता-पुत्र झुलसे, पिता की मौत
[wpse_comments_template]