: शहर में 17 हजार घरों में पाइप लाइन से सीधे नल में आएगा पानी
स्वच्छता संबंधी मूलभूत चीजों को दुरुस्त करना होगा
इसके लिये विद्यालय में स्वच्छता संबंधी मूलभूत चीजों को दुरुस्त करना होगा. कार्यशाला में बताया गया कि विद्यालय की उच्च ग्रेडिंग पाने के लिये शौचालय की साफ सफाई, डस्टबिन की सुविधा, पेयजल व्यवस्था, किचेन गार्डन, बच्चों का हाथ धुलाई की आदत, किशोरियों के लिए सेनेटरी पैड निस्तारण व्यवस्था आदि होना आवश्यक है. बताया गया कि 24 मार्च तक ग्रेडिंग हेतु निबंधन के लिये फाइनल सबमिशन करना है.कार्यशाला में ये थे उपस्थित
कार्यशाला में उपेन्द्र सिंह, कृष्णा देवगम, सुजीत कुमार विश्वकर्मा, नीलिमा जसिंता कन्डुलना, अरुण चन्द्रा, वशिष्ठ प्रधान, पुष्पा तोपनो, प्रमोद कुमार, विनय कुमार सिंह, मालती सिंकू, अनीला सुंडी, अनीता गुप्ता, वीणा पाल, निर्मला देवी, जयंती देवगम, विजय प्रताप, रितेश कुमार, उत्तम डे, यदुनंदन देवगम आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: चीन">https://lagatar.in/boeing-737-plane-crashed-into-mountains-in-china-132-passengers-were-on-board/">चीनमें क्रैश होकर पहाड़ों में गिरा Boeing 737 विमान, 132 यात्री थे सवार [wpse_comments_template]

Leave a Comment