चाईबासा : पीएलएफआई उग्रवादी बिरसा मुंडा गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित

Shambhu Kumar Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव के पीएलएफआई उरवादह बिरसा मुंडा उर्फ बिरसा मुंडरी (18 वर्ष) को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मुरहू थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य बिरसा मुंडा उर्फ बिरसा मुण्डरी को दबोच लिया. वह पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र के लुम्बई गांव का रहने वाला है. बिरसा मुंडा के खिलाफ मुरहू थाना में 28 जुलाई 2023 को धारा 385/387/427 तथा धारा 25 (1ए)/25 (1बी)ए/25(6)/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. इसके अलावा अन्य तीन मामले भी उसके खिलाफ मुरहू थाने में दर्ज हैं. वह फरार चल रहा था. पुलिस लगातार उसकी तलाश में छापेमारी अभियान चला रही थी. अंतत:वह पकड़ा गया. उसके खिलाफ कोर्ट ने इश्तेहार भी जारी किया था. पुलिस का मानना है कि बिरसा मुंडा की गिरफ्तारी से पीएलएफआई की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा. वह लंबे समय से वसूली, हथियार कानून उल्लंघन और अन्य संगीन अपराधों में संलिप्त था.
Leave a Comment