चाईबासा : पोद्दार वैश्य समाज ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह
Chaibasa : पोद्दार वैश्य कल्याण समिति के तत्वावधान में सोमवार को श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समरोह को होलीमय बनाने के लिये रंग, अबीर, ढोल, झाल, मंजीर आदि की व्यवस्था की गई थी. ढोलक और झाल की थाप पर लोगों ने फगुवा के गीतों को गा कर पूरा माहौल होलीमय कर दिया. इस मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को भरपूर अबीर लगाया और होली की शुभकामनाएं दीं. इस होली मिलन समारोह में जमशेदपुर से भी समाज के लोग इस समारोह में भाग लेने आये थे.

Leave a Comment