Chaibasa (Sukesh kumar) : प्रमंडलीय आयुक्त सिंहभूम मनोज कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को पश्चिम सिंहभूम जिले के सभागार में प्रमंडल में संचालित विकास कार्यों एवं योजनाओं की
समीक्षात्मक बैठक आयोजित कि
गयी. बैठक में आयुक्त ने पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में संचालित विकास कार्यों और योजनाओं की
क्रमवार समीक्षा की और उसके अद्यतन प्रतिवेदन के
सम्बंध में भी जानकारी प्राप्त
की. आयुक्त के द्वारा विगत बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की अद्यतन स्थिति के बारे में भी पदाधिकारियों से समीक्षा की
गई. आयुक्त ने विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सरायकेला को विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से सुनिश्चित करने तथा किसी भी समस्या का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश
दिया. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की भी जानकारी विभागीय पदाधिकारियों से प्राप्त
की. आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए आधारभूत मौलिक सुविधाएं जन-जन तक पहुंचाए और सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को मुख्यधारा में
जोड़ने का कार्य
करें. बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा विशेष
रुप से प्रमंडल के दूरस्थ क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पेयजल और मोबाइल कनेक्टिविटी पर विशेष रूप से जोर दिया
गया. इसे भी पढ़ें : गुड़ाबांदा">https://lagatar.in/gudbanda-blood-donation-camp-organized-in-panchayat-bhavan/">गुड़ाबांदा
: पंचायत भवन में रक्तदान शिविर आयोजित डायन कुप्रथा को खत्म करने पर दिया जोर
उन्होंने कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पदाधिकारियों को जमीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता
है. पदाधिकारी स्वयं स्थल पर जाए और संबंधित योजनाओं पर कार्य
करें. आयुक्त के द्वारा समाज को ड्रग मुक्त और डायन कुप्रथा से बचने हेतु भी विशेष रूप से निर्देश दिया
गया. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को ड्रग मुक्त करते हेतु निर्देशित किया कि स्कूल, कॉलेज, पब्लिक प्लेस पर विशेष रूप से निगरानी
करें. संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे के मदद से नजर रखें. उन्होंने कहा कि नशापान धीरे-धीरे समाज को खोखला कर देता है, और उसमें लिप्त व्यक्ति धीरे-धीरे अपना विवेक खो देता
है. उन्होंने समाज को नशा मुक्त करने पर बल
दिया. आयुक्त ने डायन कुप्रथा से समाज को मुक्त करने हेतु विशेष योजना बनाने का निर्देश तीनों जिले के उपायुक्त को दिया
गया. उन्होंने कहा कि अपने-अपने जिले में क्षेत्रीय भाषा में नुक्कड़-नाटक, पोस्टर, होर्डिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य
करें. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-dr-vijay-met-the-deputy-commissioner-regarding-the-problems-of-kenke-village/">चक्रधरपुर
: केनके गांव की समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मिले डॉ विजय आयुक्त ने हेल्प सेल का किया निरीक्षण
आयुक्त के द्वारा पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित पब्लिक हेल्प सेल का अवलोकन किया
गया. पब्लिक हेल्प सेल का गठन जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे आम लोगों के लिए किया गया है, जो अपनी समस्या हेतु जिला मुख्यालय नहीं आ सकते हैं, वे किसी भी प्रकार की शिकायत पब्लिक हेल्प सेल के संपर्क सूत्र 06582256301, व्हाट्सएप- 9279452376, ईमेल-apkasahayakdcws@gmail.com के माध्यम से कर सकते
हैं. अवलोकन के क्रम में जिला उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम के द्वारा पब्लिक हेल्थ सेल की संपूर्ण कार्य प्रणाली के बारे में प्रमंडलीय आयुक्त को अवगत कराया
गया. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-mla-and-dfo-held-a-meeting-with-panchayat-representatives-on-the-issue-of-wild-elephants/">चाकुलिया
: जंगली हाथियों के मसले पर विधायक और डीएफओ ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ की बैठक बैठक में डीआईजी भी हुए शामिल
बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक कोल्हान क्षेत्र अजय लिंडा,
उपमहानिरीक्षक सीआपीएफ, उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम अनन्य मित्तल, उपायुक्त सरायकेला-खरसावां अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक पश्चिम सिंहभूम आशुतोष शेखर, पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां आनंद प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, विद्युत अधीक्षण अभियंता विद्युत आपूर्ति अंचल (चाईबासा), कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल,
चाईबासा/सरायकेला खरसावां, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल,
चाईबासा/ मनोहरपुर/ सरायकेला- खरसावां, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल,
चाईबासा/ चक्रधरपुर/ सरायकेला-खरसावां, कार्यपालक अभियंता पेयजल और स्वच्छता प्रमंडल,
चाईबासा/ सरायकेला- खरसावां प्रबंधक एयरटेल रांची,
जिओ चाईबासा प्रमुख रूप से उपस्थित
रहें. [wpse_comments_template]
Leave a Comment