Search

चाईबासा: वृद्धा की हत्या कर जंगल में फेंकने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chaibasa : बीते 23 अक्तूबर को सोनुवा के नुवागांव की रहनेवाली वृद्ध महिला की हत्या मामले में मुफस्सिल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में कृष्णा सामड उर्फ दीकू सामड (23), अरविंद जामुदा उर्फ संदीप जामुदा (23) व विमल महतो (25) शामिल हैं. तीनों आरोपी सोनुवा थाना के नुवागांव के रहने वाले हैं. मृतक वृद्ध महिला इसी गांव की रहने वाली थी. उसकी हत्या कर शव को मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित जंगल में फेंक दिया गया था. आरोपियों ने कबूल किया है कि वृद्ध महिला की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए नोगड़दा जंगल में शव को फेंक दिया था. हालांकि हत्या करने के पीछे का कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है. आरोपियों के अनुसार वृद्धा उन्हें गाली देती रहती थी, इसी गुस्से में उन्होंने उसकी हत्या कर दी. मुफस्सिल पुलिस ने दो दिन बाद जंगल से शव बरामद किया था. गिरफ्तार आरोपी कृष्णा सामड ने बताया कि उसने अकेले वृद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने में आरोपी अरविंद जामुदा व विमल महतो शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp