Jagannathpur : जगन्नाथपुर पुलिस ने शुक्रवार को देर शाम को गुप्त सूचना के आधार पर उड़ीसा के चंपुआ मंदिर साई निवासी चंपई नायक उर्फ चंपे नायक उम्र 32 वर्ष को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था और जगन्नाथपुर थाना कांड संख्या 50/19 का फरार वारंटी था.
गौरतलब है कि कांड संख्या 50/19 वर्ष 2019 में दर्ज किया गया था. इसमें चंपई नायक पर गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. उस समय से वह फरार चल रहा था और पुलिस की पकड़ से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदलता रहा.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को चंपई नायक की गतिविधियों को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. जानकारी मिलते ही जगन्नाथपुर थाना पुलिस की एक विशेष टीम ने छापेमारी कर उसे धर दबोचा.
पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शनिवार को आरोपी को चाईबासा न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Leave a Comment