नक्सली था जॉनसन, एक माशूका थी हेलेन और दो डायरियां-2 इस भी देखें-
दस्ते में थे दोनों नक्सली
यह इलाका जंगल से घिरा है. पूरा पहाड़ी क्षेत्र है. बताया जाता है कि पुलिस को भाकपा माओवादी संगठन के मोछू उर्फ मेहनत सागेन अंगरिया और उनके दस्ते के अन्य सदस्यों के मौजूद होने की सूचना थी. इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. बताया जाता है कि दोनों अभियुक्त मेहनत अंगरिया के दस्ते के सक्रिय सदस्य हैं. दोनों उग्रवादी आईईडी बम लगाने, विस्फोट करने और बरकेला में फॉरेस्ट बिल्डिंग को उड़ाने सहित कई घटनाओं में शामिल रहे हैं. पुलिस को काफ दिनों से दोनों की तलाश थी. दोनों माओवादी सांगाजाटा गोइलकेरा के रहने वाले हैं. पुलिस इनसे अहम जानकारी हासिल करने में लगी है. इसे भी पढ़ें-नक्सली">https://lagatar.in/hundreds-of-villagers-fueled-by-arrest-of-4-youths-on-suspicion-of-naxalite-cordon-sonua-police-station-area/15371/">नक्सलीके संदेह में 4 युवकों की गिरफ्तारी से भड़के सैक़ड़ों ग्रामीणों ने सोनूआ थाना घेरा

Leave a Comment