Search

चाईबासा: पुलिस ने दो माओवादियों को किया गिरफ्तार, कई घटनाओं में थे शामिल

Chaibasa: माओवीदियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. इस क्रम में चाईबासा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. दलअसल पुलिस को गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सांगाजाटा, ससंगसाल और बाइहतु गांव के पास माओवादी दस्ते के होने की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर चाईबासा पुलिस ने एक टीम बनाई. इसमें कोबरा 209 बटालियन, सीआरपीएफ 60 बटालियन, सीआरपीएफ 157 बटालियन और झारखंड जगुआर की बीडीएस को शामिल किया गया. सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियान चलाया. इसमें प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के दो सक्रिय सदस्य 24 वर्षीय सीनू अंगरिया और 19 वर्षीय जग्गूसिंह अंगरिया को गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें-एक">https://lagatar.in/there-was-a-naxalite-named-johnson-his-girlfriend-helen-and-two-diaries-2/16439/">एक

नक्सली था जॉनसन, एक माशूका थी हेलेन और दो डायरियां-2 इस भी देखें-

दस्ते में थे दोनों नक्सली

यह इलाका जंगल से घिरा है. पूरा पहाड़ी क्षेत्र है. बताया जाता है कि पुलिस को भाकपा माओवादी संगठन के मोछू उर्फ मेहनत सागेन अंगरिया और उनके दस्ते के अन्य सदस्यों के मौजूद होने की सूचना थी. इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. बताया जाता है कि दोनों अभियुक्त मेहनत अंगरिया के दस्ते के सक्रिय सदस्य हैं. दोनों उग्रवादी आईईडी बम लगाने, विस्फोट करने और बरकेला में फॉरेस्ट बिल्डिंग को उड़ाने सहित कई घटनाओं में शामिल रहे हैं. पुलिस को काफ दिनों से दोनों की तलाश थी. दोनों माओवादी सांगाजाटा गोइलकेरा के रहने वाले हैं. पुलिस इनसे अहम जानकारी हासिल करने में लगी है. इसे भी पढ़ें-नक्सली">https://lagatar.in/hundreds-of-villagers-fueled-by-arrest-of-4-youths-on-suspicion-of-naxalite-cordon-sonua-police-station-area/15371/">नक्सली

के संदेह में 4 युवकों की गिरफ्तारी से भड़के सैक़ड़ों ग्रामीणों ने सोनूआ थाना घेरा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp