Chaibasa: रामनवमी को लेकर चाईबासा पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस लाइन में रामनवमी मद्देनजर उपद्रवियों से निबटने और भीड़ नियंत्रण के लिए चाईबासा पुलिस के द्वारा दंगारोधी सुरक्षा उपकरणों के साथ मॉक ड्रिल किया गया. ताकि इसका उपायेग आपात स्थिति में किया जा सके.
पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को रामनवमी पर्व के मद्देनजर उपद्रवियों से निबटने और भीड नियंत्रण के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया. साथ ही चाईबासा जिला अन्तर्गत विभिन्न थाना और ओपी क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने कहा, ऐसा कानून बने, जो दलितों-आदिवासियों की आवश्यकताओं पर लक्षित हो