Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने पांच बंकर ध्वस्त कर दिए और दो आईईडी बरामद किए हैं. चाईबासा पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के द्वारा छोटानागरा थाना क्षेत्र के पहाडी क्षेत्र में गोला-बारूद छुपाकर रखा गया है. इसे सुरक्षा बलों का अभियान रोकने व पुलिस को हानि पहुंचाने के उद्देश्य से रखा गया है. इसके बाद सुरक्षाबलों ने छोटानागरा थाना क्षेत्र के पहाडी क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारम्भ किया.
सर्च अभियान के दौरान शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा लगाये गये दो आईईडी बरामद किया गया. साथ ही पांच नक्सल बंकर का पता चला. बरामद आईईडी को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट किया गया. जबकि बंकरों को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया. बंकर से गोला-बारूद व दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है. पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है.
नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रहा अभियान
भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा और अन्य नक्सली अपने दस्ता के सदस्यों के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं. इसे देखते हुए चाईबासा पुलिस, कोबरा, सीआरपीएफ व झारखंड जगुआर की टीमों का संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
Leave a Comment