Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस ने बुधवार को 20.5 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट कर दिया. एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर पुलिस की टीम ने टेबो थाना क्षेत्र के गजराकेल में करीब पांच एकड़, कराइकेला थाना क्षेत्र के नवादा में करीब चार एकड़ व बंदगांव थाना क्षेत्र के मुरमुरा में पांच एकड़ में लहलहा रही अफीम की खेत नष्ट की है. वहीं, पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर टोकलो थाना क्षेत्र के सालकुटी के टोला कुलाहाम के ग्रामीणो ने करीब 6.5 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया.
यह भी पढ़ें : देवघर : बाबा मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी जोरों पर, 17 से उतारे जाएंगे पंचशूल