Search

चाईबासा : मोहर्रम को लेकर पुलिस ने जुलूस मार्ग का किया निरीक्षण

Chaibasa (Sukesh kumar) : चाईबासा के विभिन्न स्थानों पर जुलूस मार्ग का केंद्रीय मोहर्रम कमेटी के सदस्यों व अतिरिक्त जुलूस लाइसेंस धारकों के साथ पुलिस पदाधिकारियों ने मंगलवार को निरीक्षण किया. मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर सभी कमेटी के सदस्यों से अपील की गई. पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया में किसी तरह की भड़काऊ खबर प्रकाशित नहीं की जाए. जिसकी निगरानी की जा रही है. पुलिस पदाधिकारिओं ने जुलूस मार्ग पर बल प्रतिनियुक्ति के लिए संवेदनशील पॉइंट को चिन्हित किया. लाइटिंग एवं साफ-सफाई का मुआयना किया. इसे भी पढ़ें :JTET">https://lagatar.in/hearing-in-hc-on-petition-filed-on-jtet-exam-court-asked-why-exam-has-not-been-done-till-now/">JTET

परीक्षा पर दायर याचिका पर HC में हुई सुनवाई, कोर्ट ने पूछा – अब तक परीक्षा क्यों नहीं हुई

ये थे शामिल

अनुमंडल पदाधिकारी सदर सचिन्द्र बड़ाईक, दिलीप खलखो, पुलिस पदाधिकारी सदर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद चाईबासा, पुलिस निरीक्षक सदर अंचल खुर्शीद आलम, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सदर प्रवीण कुमार शामिल थे. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mental-awareness-workshop-organized-at-dbms-college/">जमशेदपुर

: डीबीएमएस कॉलेज में मेंटल अवेयरनेस कार्यशाला आयोजित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp