Search

चाईबासा : पुलिस ने मंगलाहाट में चलाया जांच अभियान, कई बाइक जब्त

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : चाईबासा पुलिस ने मंगलाहाट में मंगलवार को सघन जांच अभियान चलाया. यहां पर पूरे जिले के साथ ओडिशा और बंगाल के लोग भी व्यापार करने आते हैं. उक्त हाट में चाईबासा के अलावा आसपास के चोर उचक्के भी पहुंचते हैं और अपने कारनामें दिखा कर चले जाते है. उन चोर उचक्कों के चक्कर में कई लोगों को बिना बाजार किए घर लौटना पड़ता है. इसी मामले की निगरानी करने और गलत सामान बेचने वालों के खिलाफ पुलिस के द्वारा जांच अभियान चलाया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-congressmen-hold-street-corner-meeting-in-khasmahal-against-modi-governments-policies/">जमशेदपुर

: मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेसियों ने खासमहल में की नुक्कड़ सभा

लगातार चलाया जाएगा जांच अभियान

सदर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो, सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक के द्वारा मंगलाहाट बाजार में पैदल गश्त कर सघन जांच अभियान चलाया गया. पुलिस द्वारा मंगलाहाट में सादे लिवास में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर असमाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी रखी गयी. पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक मोडिफाइड बुलेट मोटरसाइकिल सहित चार अन्य मोटरसाइकिल को जब्त किया और थाना ले गई. इनके पास बाइक से सम्बंधित कोई कागजात सही नहीं पाए गए. एसडीपीओ दिलीप खलखो ने बताया कि मंगलाहाट में आने वाले लोगों के सामानों व पैसों की हो रही चोरी पर अंकुश लगाने के लिए जांच अभियान चलाया गया. इस तरह का अभियान जिले के हर थाना क्षेत्र में लगने वाले बाजार हाट में चलाया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp