Chaibasa (Sukesh Kumar) : चाईबासा में गुरुवार को पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान हेलमेट के साथ-डीक्की की भी जांच की गई. सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी सौरभ ठाकुर के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया. पोस्ट ऑफिस चौक में यह अभियान चला. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-both-the-drivers-died-on-the-spot-in-the-collision-between-the-truck-and-the-trailer/">जगन्नाथपुर
: ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में दोनों चालक की मौके पर मौत पुलिस पदाधिकारी के मुताबिक एसपी के आदेश के बाद चाईबासा के विभिन्न स्थानों में जांच अभियान चलाया जा रहा है. यह रूटीन कार्य है जिसके तहत जांच हुई. जिसमें हेलमेट, डिक्की तथा शक के आधार पर बैग तक जांच किया गया. मालूम हो कि पश्चिम सिंहभूम के विभिन्न स्थानों में पिछले कुछ दिनों से रोजाना पुलिस पदाधिकारी की ओर से जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें कई पुलिस पदाधिकारी संदेह के आधार पर जांच के दौरान अपराधी तक पकड़े जा चुके हैं. [wpse_comments_template]
चाईबासा : पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, हेलमेट के साथ सामानों की भी हुई जांच

Leave a Comment