Search

चाईबासाः माओवादी एरिया कमांडर सलूका के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस ने माओवादी एरिया कमांडर सालूका कायम की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है.पुलिस की टीम जिले के बंदगांव क्षेत्र स्थित सलूका कायम के घर ढोल-नगाड़े के साथ पहुंची और उसके घर के बाहर इश्तेहार चिपकाया. माओवादी एरिया कमांडर सालूका कायम के खिलाफ जिले के कराईकेला थाना में कांड संख्या 08/20 व 04/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. दोनों मामलों में वह प्राथमिक अभियुक्त है. मिली जानकारी के अनुसार, कराईकेला थाना की पुलिस सोनुवा थाना क्षेत्र के कुदाबुरू गांव स्थित सालूका कायम के घर में छापेमारी की. लेकिन वह फरार था. इसके बाद पुलिस की टीम ने ढोल-नगाड़ा बजाते हुए उसके घर के बाहर इश्तेहार चिपकाया. कराईकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार ने माओवादी सालूका के परिवार वालों से बातचीत भी की. साथ ही सालूका को जल्द आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी. यह भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/india-should-oppose-imfs-1-3-billion-fund-to-pakistan-congress/">भारत

पाक को मिलने वाले 1.3 अरब डॉलर के IMF फंड का विरोध करे : कांग्रेस
 
Follow us on WhatsApp