Search

चाईबासाः फरार नक्सली के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

Shambhu Kumar

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना की पुलिस ने तांतनगर निवासी नक्सली बुलबुल उर्फ दबलू के घर पहुंचकर दीवार पर न्यालय का इश्तेहार चिपकाया. नक्सली बुलबुल उर्फ दबलू लंबे समय से फरार चल रहा है. इस मौके पर कराईकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार के साथ अन्य पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे.

 थाना प्रभारी ने बताया कि तांतनगर थाना क्षेत्र के इलीगड़ा गांव निवासी नक्सली बुलबुल उर्फ दबलू आलदा वर्ष 2024 की नक्सली घटना में शामिल था. इस मामले में उसके खिलाफ कराईकेला थाना में मामला दर्ज है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ढोल नगाड़े के साथ बुलबुल के घर पहुंची थी. घर के बाहर इश्तेहार चिपकाने के बाद गांव में ढोल नगाड़ा बजाकर बुलबुल को कोर्ट में सरेंडर करने की चेतावनी दी गई.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp