Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव के भंडरा जंगल से पुलिन ने सोमवार को एक 40 वर्षीय महिला का शव बरामद किया. बताया जाता है कि बंदगांव के कारूडीह से बारी जाने वाली मुख्य सड़क से महज 200 मीटर के करीब जंगल क्षेत्र में महिला का शव ग्रामीणों ने देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम मुंडा को दी. ग्राम मुंडा ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर बंदगांव थाना प्रभारी मनीष कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुचे और जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये चक्रधरपुर भेज दिया.
महिला के शरीर पर गुलाबी रंग की साड़ी व लाल रंग का ब्लाउज है.शाम छह बजे तक महिला की पहचान नहीं हो पाई थी. उसके चेहरे को जंगली जानवरों ने काट खाया है. महिला की मौत कैसे हुई है इसकी जांच पुलिस कर रही है. कुछ ग्रामीणों को अंदेशा है कि वह बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट आई होगी और नशा कर लौटने के क्रम में गिर पड़ी होगी और ठंड से उसकी मौत हो गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment