Kiriburu (Shailesh Singh) : चाईबासा पुलिस ने भाकपा माओवादी नक्सलियों के डम्प से एलएमजी जैसे अत्याधुनिक हथियार के अलावे भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद करने में सफलता पाई है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर रविवार को संयुक्त टीम का गठन कर अभियान चलाया गया.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग: अवैध तरीके से स्क्रैप लोड दो ट्रक जब्त
अभियान के दौरान टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम रेंगड़ाहातु एवं तुम्बाहाका के समीप जंगली/पहाडी क्षेत्र में एक नक्सल डम्प से 7.62 एमएम का एक एलएमजी, एलएमजी का बट और बैरल, एक 303 बोर राइफल, एक 7.62 एमएम एसएलआर, एक 2 इंच मोर्टार, एक रिवॉल्वर, चार 0.22 देसी राइफल, एक वोल्ट एक्शन बैरल कॉकिंग हैडल, एक देसी राइफल, एक देसी डबल बैरल राइफल, एक 303 बोर राइफल, एक 9 एमएम पिस्टल, 435 जिंदा कारतूस, दो देसी पिस्टल मैगजीन, एक मैगजीन पाउच, 9 मोबाइल फोन, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें : साहिबगंज : बोरियो में टेंपो पलटने से 8 खिलाड़ी घायल, अस्पताल में भर्ती
उन्होंने कहा कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंशक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. इसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.