Chaibasa : टोंटो थाना अंतर्गत सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र बुंडू के बियूबेड़ा में रेंगो कोड़ा हत्याकांड में दो नामजद आरोपी दीपक कोड़ा उर्फ दीपांकर कोड़ा और कुशनू सुरीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों आरोपियों ने टोंटो पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. हत्याकांड का एक आरोपी रसाय कोड़ा फरार है. तीनों आरोपियों ने 17 फरवरी को कुल्हाड़ी और दौली से रेंगो कोड़ा की नृशंस हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव को रस्सी से बांध कर कारो नदी में फेंक दिया था. पुलिस ने रेंगो का शव 19 फरवरी को नदी से बरामद किया था. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-workers-are-not-being-given-minimum-wages-contractors-are-killing-rights/">चाईबासा
: मजदूरों को नहीं दी जा रही न्यूनतम मजदूरी, ठेकेदार मार रहे हक हत्या के संबंध में मृतक की पत्नी सुराय कोड़ा ने टोंटो थाना में तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. दर्ज प्राथमिकी में घटना की रात वे सभी खाना खाकर सो रहे थे. रात को तीनों आरोपी खैनी मांगने के बहाने घर के बाहर से आवाज लगाई. उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो सभी आरोपी दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर रेंगो के साथ मारपीट करने लगे. रेंगो अपनी जान बचाने के लिये भागकर गोनो कोड़ा के घर में घुस गया. आरोपी मृतक के घर से कुल्हाड़ी उठाकर गोनो के घर पहुंचे और रेंगो की कुल्हाड़ी, दौली से नृशंस हत्या कर दी. आरोपियों ने मृतक की पत्नी सुराय और बड़े पुत्र के साथ मारपीट भी की. उनलोगों ने जंगल में छुपकर अपनी जान बचायी. दूसरी ओर गोनो के साथ भी मारपीट करने का प्रयास किया गया. उसने भी भागकर अपनी जान बचायी. [wpse_comments_template]
चाईबासा : बियूबेड़ा के रेंगो कोड़ा की हत्या करने के दो आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

Leave a Comment