Search

चाईबासा : तीसरे चरण के चुनाव को लेकर मतदानकर्मी रवाना

Chaibasa : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण को लेकर सोमवार को टाटा कॉलेज परिसर में मतदान कर्मियों के बीच ब्लैक बॉक्स मत पेटी का वितरण किया गया. इसके बाद सभी मतदानकर्मी में अपने-अपने क्लस्टर के लिए रवाना हो गए. मत पेटी वितरण के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी शचिंद्र कुमार बड़ाईक के अलावा कई पदाधिकारी उपस्थित थे. तीसरे चरण में खूटपानी, झिकपानी, चाईबासा, तंतनगर, मंझारी में चुनाव होना है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-diwakar-singh-became-drucc-member-of-adra-railway-division/">चांडिल

: दिवाकर सिंह बने आद्रा रेल मंडल के डीआरयूसीसी सदस्य

900 से अधिक मतदानकर्मी शामिल हुए

[caption id="attachment_315555" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/chunaw1.jpg"

alt="" width="600" height="449" /> मतदानकर्मी में अपने-अपने क्लस्टर के लिए मतपेटी लेते हुए.[/caption] इस दौरान सदर पदाधिकारी बड़ाईक ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव को लेकर सभी मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण के पश्चात क्लस्टर भेजा गया है. कल सुबह छह बजे सभी अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगे. सुबह सात  बजे से मतदान शुरू किया जाएगा. तीसरे चरण के चुनाव में लगभग 900 से अधिक मतदान कर्मी शामिल हुए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp